Arvind Kejriwal ने कहा, अध्यादेश लागू होने के बाद Governor के सहारे केंद्र चलाएगी राज्य में सरकार
आगामी लोकसभा चुनाव से पहले 23 जून को बिहार के पटना में विपक्षी दलों की बैठक होनी है, इसके पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने विपक्षी नेताओं को चिट्ठी लिखी है। अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि विपक्षी दलों की इस मीटिंग में दिल्ली अध्यादेश को संसद में हराने की रणनीति पर चर्चा की जाएं। इस चिट्ठी में दावा किया है कि दिल्ली अध्यादेश का प्रयोग अगर कामयाब हुआ तो केंद्र सरकार दूसरे राज्यों में भी ऐसे अध्यादेश लाकर राज्य सरकारों के अधिकार छीन लेगी।
पढ़े: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने America से कहा, योग वैश्विक आंदोलन बना, पूरी दुनिया को जोड़ता है
उन्होंने इस चिट्ठी में दावा किया कि दिल्ली अध्यादेश को लेकर बहुत अध्ययन किया है। ऐसा सोचना गलत होगा, यह अध्यादेश सिर्फ दिल्ली के लिए ही लाया जा सकता है। जबकि केंद्र सरकार ऐसा ही अध्यादेश लाकर किसी भी पूर्ण राज्य के अधिकार छीन सकती है। इसी लिए सभी पार्टियां मिलकर इसे संसद में पास न होने दें।
पढ़े: आगामी चुनाव राजस्थान के बारे में
केजरीवाल ने चिट्ठी में दावा किया कि अध्यादेश लागू होने के बाद दिल्ली की जनता जो भी सरकार चुनेगी, उसके पास कोई ताकत नहीं होगी। राज्यपाल के जरिए केंद्र सरकार दिल्ली की सरकार चलाएगी।