Shiv Sena के मुखपत्र सामना में कटाक्ष, कहा, Maharashtra में BJP ने जो किया है, पूरे देश में उसकी थू-थू हो रही!
महाराष्ट्र में सियासी घमासान के बीच शिवसेना ने मुखपत्र सामना के जरिए बीजेपी पर निशाना साध कर कहा कि महाराष्ट्र में बीजेपी ने जो किया है, उससे पूरे देश में उसकी थू-थू हो रही है। अब तो सिर्फ यह रह गया है कि मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, विजय माल्या को ही अपनी पार्टी में शामिल कराकर पद दे दे। इन तीनों को राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, नीति आयोग और रिजर्व बैंक का गवर्नर नियुक्त किया जाना चाहिए, क्योंकि भ्रष्टाचार, लूटमार, नैतिकता मुद्दा ही नहीं रह गया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
आगे कहा गया है कि देवेंद्र फडणवीस बार-बार बोल रहे थे कि सिंचाई घोटाले के आरोप में जेल जाना पड़ेगा, लेकिन उन्हीं अजित पवार ने फडणवीस की मौजूदगी में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
‘सामना’ के संपादकीय में शिंदे को लेकर भी तंज कसते हुए लिखा है कि विभाग बंटवारे की चर्चा मुख्यमंत्री के ‘वर्षा’ बंगले पर होनी चाहिए थी, लेकिन अजित पवार और उनका गुट पहुंचा ‘सागर’ पर... इसे आश्चर्य ही कहा जाएगा। मुख्यमंत्री की अवस्था दिन-ब-दिन और दयनीय होती जाएगी। सामना में आगे लिखा गया है कि राष्ट्रवादी कांग्रेस हमारे साथ सत्ता में शामिल हुई तो हम सरकार से बाहर हो जाएंगे, ऐसी गर्जना करने वाले गुट के सभी प्रवक्ता गायब हो गए हैं।