मिजोरम में 38 विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम किए गए फाइनल
उत्तर पूर्वी राज्य मिजोरम में सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) पार्टी ने राज्य के कुल 40 विधानसभा क्षेत्रों में से 38 के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों को फाइनल कर लिया है। इस साल के आखिर में मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। मिजोरम विधानसभा का वर्तमान कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म हो जाएगा। इसे लेकर एमएनएफ नेता ने बताया कि शनिवार को पार्टी की नामांकन समिति की बैठक में 38 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए हैं।
तेलंगाना में कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए अपनाएगी 5G फार्मूला
उन्होंने बताया कि 38 सीटों पर नाम फाइनल हो गए हैं लेकिन बाकी दो सीट यानी छालफिल और आइजॉल दक्षिण सीटों के लिए किसी भी उम्मीदवार का चयन नहीं किया है। इन दोनों सीटों पर भी जल्द ही उम्मीदवार तय कर लिये जायेंगे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि कुछ दिन पहले ही मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने इस साल के आखिर में चुनाव से संबंधित समस्याओं पर चर्चा करने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की थी। जिसके बाद राजीव कुमार ने बताया था कि 95 मतदान केंद्रों को महिलाओं द्वारा मैनेज किया जाएगा जबकि 11 का मैनेजमेंट दिव्यांग करेंगे।