विदेश मंत्री S Jaishankar ने Gandhinagar से राज्यसभा सीट के लिए दाखिल किया नामांकन
विदेश मंत्री एस जयशंकर गुजरात की राज्यसभा सीट के लिए चुनाव को लेकर अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे। भाजपा के एक पदाधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी। भाजपा की गुजरात के महासचिव प्रदीप सिंह वाघेला ने कहा कि जयशंकर और गुजरात के दो अन्य राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 18 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसलिए वह आज अपना नामांकन पत्र दाखिल करने वाले हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
जब विदेश मंत्री एस जयशंकर अहमदाबाद हवाई अड्डे पहुंचे तब मंत्री राघवजी पटेल, अहमदाबाद के महापौर किरीट परमार समेत भाजपा के अन्य पार्टी पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। बता दें कि भाजपा ने आधिकारिक तौर पर उन तीन राज्यसभा सीट के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा नहीं की है, जिनके लिए 24 जुलाई को चुनाव होने हैं। हालांकि जयशंकर का नामांकन निश्चित था।
पढ़े: केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने West Bengal Election के दौरान हिंसा को लेकर मांगी रिपोर्ट
बता दें कि कांग्रेस ने इस बारे में शुक्रवार को कहा था कि वह गुजरात की तीन राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव में उम्मीदवार नहीं उतारेगी, क्योंकि 182 सदस्य वाली विधानसभा में उसके पास पर्याप्त विधायक नहीं हैं, क्योंकि गुजरात में पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रिकॉर्ड 156 सीट हासिल की थी।