धर्मांतरण रोधी और गोहत्या रोकथाम अधिनियम को रद्द करने के वादे पर महंत Devanand Swami ने Siddaramaiah को दी चेतावनी
दक्षिण कन्नड़ जिले के विभिन्न मठों के प्रमुखों ने धर्मांतरण-रोधी कानून (anti conversion law) और गोहत्या रोकथाम अधिनियम (anti-cow slaughter) को रद्द करने के के लिए सिद्धारमैया सरकार के फैसले का कड़ा विरोध किया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
ओडियुरु मठ के गुरु देवानंद स्वामी ने बताया कि बैठक में ‘कर्नाटक धार्मिक स्वतंत्रता अधिकार संरक्षण अधिनियम’ को वापस लेने और ‘कर्नाटक पशु वध रोकथाम एवं संरक्षण अधिनियम’ में संशोधन करने के फैसले को लेकर कुछ मंत्रियों के बयानों की निंदा की है।
बताया जा रहा है कि महंतों ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार से आग्रह कर अधिनियमों में बदलाव के लिए मना किया है, क्योंकि इससे दक्षिण कन्नड़ और कर्नाटक के अन्य जिलों में सामाजिक अशांति फैल सकती है।
पढ़े: Kapil Sibal ने UCC पर कहा, PM Modi देश को बताएं किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं
गुरुदेवानंद स्वामी ने धर्मांतरण-रोधी कानून और गोहत्या रोकथाम अधिनियम को हटाने के कदम को ‘‘हिंदू विरोधी’’ करार दिया है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार इस कदम पर आगे बढ़ती है तो वे भूख हड़ताल करेंगे।
बता दें कि कर्नाटक सरकार ने कहा था कि वह तीन जुलाई से शुरू होने वाले सत्र में धर्मांतरण-रोधी कानून को रद्द करने के लिए बिल पेश करेंगे।