Sharad Pawar ने PM Modi को तिलक पुरस्कार से किया सम्मानित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 अगस्त को पुणे में एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने तिलक पुरस्कार से सम्मानित कर कहा कि आपने जो काम देश के लिए किया, उसके लिए हम आज आपको सम्मानित कर रहे हैं। इससे पहले इस पुरस्कार से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई, डॉ मनमोहन सिंह, शंकर दयाल शर्मा, इंदिरा गांधी को भी नवाजा गया है। आज इस सूची में प्रधानमंत्री मोदी का भी नाम शामिल हो रहा है, इसलिए मैं उनको दिल की गहराइयों से बधाई देता हूं।
Kiran Rijiju को Priyanka Chaturvedi ने दिया जवाब, मैं आप पर तब यकीन करूंगी जब PM Modi मणिपुर जाएंगे।
शरद पवार ने आगे कहा कि देश की पहली सर्जिकल स्ट्राइक छत्रपति शिवाजी महाराज ने की थी। बाल गंगाधर तिलक ने पुणे में रहते हुए केसरी अखबार शुरू किया था। उनकी यही सोच थी कि पत्रकारों पर किसी भी तरह का कोई दबाव नहीं हो।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि विपक्षी गठबंधन India के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में शरद पवार को पेश होने से रोका था। विपक्षी दलों के इस सुझाव को मानने से शरद पवार ने मना कर दिया।