ममता बनर्जी ने TMC के राष्ट्रीय दर्जा जाने पर अमित शाह को फोन करने की बात पर बताई सच्चाई
तृणमूल कांग्रेस पार्टी का राष्ट्रीय पार्टी होने का दर्जा चले जाने के बाद सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करने की अफवाह चर्चा में है, जिस पर पश्चिम बंगाल की सीएम ने कहा कि टीएमसी (TMC) को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के लिए अमित शाह (Amit Shah) को फोन करने की बात अगर सही साबित हुई तो मैं इस्तीफा दे दूंगी।
उन्होंने कहा कि ये सब झूठ चलाने वालों के खिलाफ हम मामले दायर करेंगे। हम उनसे इस झूठ को लेकर माफी लेकर रहेंगे। मैं भारत की राजनीति को अच्छे से समझती हूं। हमारे चार विधायकों को भी गिरफ्तार कर रखा है।
देश, विश्व की राजनीतिक, आर्थिक और अपने इलाके की लोकल खबरों को जानने और न्यूज़ वीडियो देखने के लिए अभी डाउनलोड करें शुरू ऐप
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ये सब मेरे खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। ये सरकार के पैसे पर चुनाव लड़ते हैं। देश की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी भाजपा है। हम अदालत का सम्मान करते हैं। हम जनता से कहते हैं कि भाजपा के झूठ में मत आईए। हम राष्ट्रीय पार्टी थे, है और रहेंगे। ये दर्जा हमें किसी की दया से नहीं मिला है। उन्होंने अंत में कहा कि साल 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।