तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदराजन ने सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणी पर कहा, आपकी मंशा भेदभाव करने वाली है
तेलंगाना की राज्यपाल तमिलसाई सौंदराजन ने सनातन धर्म के खिलाफ तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन की टिप्पणियों की निंदा कर कहा कि उन्हें ‘भारत’ का नागरिक होने पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि इसे (तमिलनाडु में कुछ लोगों द्वारा) इस तरह पेश किया गया जैसे कि ‘सनातन’ का मतलब जाति व्यवस्था है। क्योंकि मैं स्वयं तमिलनाडु से हूं और मैं वैचारिक रूप से उसके खिलाफ हूं।
भारत ने G-20 समिट में पेश किया यूक्रेन मुद्दे से जुड़ा ड्राफ्ट
राज्यपाल तमिलसाई सौंदराजन ने कहा कि ऐसे लोगों की संख्या ज्यादा है, जो इस विचारधारा में विश्वास करते हैं। यह जीवन का एक अनुशासित तरीका है। वे सोचते हैं कि सनातन का मतलब सिर्फ जाति व्यवस्था है लेकिन बहुत सारी चीजें अच्छी हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
सौंदराराजन ने कहा कि उन्हें इस तरह की बातों से राजनीतिक रूप से फायदा होता है। मुझे लगता है कि लोगों के एक वर्ग का अपमान करना सही नहीं है। उन्होंने आगे कहा, आपकी मंशा भेदभाव करने वाली है। लेकिन, आप कह रहे हैं कि सनातन धर्म भेदभाव कर रहा है। ‘इंडिया-भारत’ मामले पर राज्यपाल ने तमिल वाक्यांश का उदाहरण देकर कहा गया कि यह गर्व की बात है कि हम भारत के हैं।