Delhi के CM Arvind Kejriwal ने उपराज्यपाल के आदेश पर कहा, इस तरह तो पूरी सेवाएं बाधित हो जाएगी
दिल्ली के उपराज्यपाल की ओर से सरकार के अलग-अलग विभाग में कार्यरत 437 फेलो, एसोसिएट फेलो, एडवाइजर, स्पेशलिस्ट, डिप्टी एडवाइजर, सीनियर रिसर्च ऑफिसर, कंसल्टेंट आदि की सेवाएं समाप्त करने के आदेश जारी किए गए। इसे लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राज्यपाल पर निशाना साध कर कहा कि उपराज्यपाल के नए आदेश से दिल्ली सरकार की सेवाएं और कार्य प्रणाली पूरी तरह से बाधित हो जाएंगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट का हवाला देकर कहा कि माननीय राज्यपाल को यह सब करके क्या हासिल होगा? मुझे उम्मीद है कि माननीय सुप्रीम कोर्ट इसे तुरंत रद्द कर देगा।
उपराज्यपाल को रिपोर्ट करने वाले सेवा विभाग ने दिल्ली सरकार के तहत सभी विभागों को पत्र लिखकर निर्देश दिया कि उपराज्यपाल की मंजूरी के बिना व्यक्तियों को फेलो और सलाहकार के रूप में शामिल करना बंद करें।
पढ़े: Rahul Gandhi ने Manipur का Video जारी कर कहा, नफरत छोड़ो, मणिपुर जोड़ो
बता दें कि यह पत्र उपराज्यपाल वीके सक्सेना द्वारा भर्ती में कथित अनियमितताओं का हवाला देते हुए दिल्ली में विभिन्न विभागों में नियुक्त लगभग 400 एक्सपर्ट की सेवाओं को खत्म करने के कुछ दिनों बाद आया है। यह फैसला आने के बाद आम आदमी पार्टी ने इसे असंवैधानिक करार दिया और इसे अदालत में चुनौती देने की योजना बनाई जा रही है।