Jitan Ram Manjhi ने NDA में विलय के बाद कहा, राजनीति में कहीं ना कहीं तो शरण लेनी पड़ती है
बिहार में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा ने एनडीए गठबंधन में शामिल होने को लेकर घोषणा की है। बीते दो दिनों से पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) अपने बेटे पूर्व मंत्री संतोष सुमन के साथ बीजेपी के बड़े नेताओं से मिल रहे हैं।
पढ़े: Uddhav Thackeray की सुरक्षा कम करने के मामले में Sanjay Raut ने कहा, झूठ मत बोलिए
जीतन राम मांझी गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मुलाकात बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) से भी मिले। बैठक के बाद जीतन राम मांझी ने कहा कि राजनीति में कहीं ना कहीं तो शरण लेनी पड़ती है। जीतन राम मांझी आगे कहते हैं कि हमारी पार्टी का जेडीयू में विलय करने की बात की, तब हम पर जासूसी का आरोप लगाया तो हम क्या करते। उन्होंने कहा कि या तो पार्टी में आ जाओ, नहीं तो बाहर जाओ तो फिर मैं क्या करता।
पढ़े: लोकसभा चुनाव in India 2024 के बारे में
जीतन राम मांझी ने विपक्षी दलों की बैठक पर कहा कि विपक्षी एकता नहीं बन पाएगी। उनका नेता कौन होगा, इसे लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। एनडीए के सामने देश में कोई विकल्प नहीं है।