NCP अध्यक्ष Sharad Pawar ने Uddhav Thackeray की मौजूदगी में कहा, अगर हम हाथ मिला लें तो बदलाव नजदीक है
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार पर हमला बोलते हुए उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में कहा कि मौजूदा सरकार से बातचीत कर पाना मुश्किल है। एक बार जब एनसीपी, शिवसेना और कांग्रेस एकजुट होने का फैसला कर लें तो बदलाव होना निश्चित है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उनके भतीजे अजित पवार बीते महीने ही एकनाथ शिंदे की महाराष्ट्र सरकार में बतौर उपमुख्यमंत्री शामिल हुए हैं। चुनाव आयोग के पास एनसीपी पार्टी में फूट का मुद्दा आपस में लंबित है। दोनों ही गुट पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह पर हक को लेकर अपना दावा कर रहे हैं।
शरद पवार ने कहा, मैं यहां हूं, कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट यहां हैं, उद्धव ठाकरे भी यहां हैं, अगर हम हाथ मिला लें तो बदलाव पास ही है, इस बात को अलग से बताने की जरूरत नहीं है।
शरद पवार ने फाउंडेशन द्वारा उठाए गए अनुदान के विषय पर कहा कि जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे थे तो उन्होंने मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 करोड़ रुपये का दान दिया था। साथ ही वह साहित्यिक संगठनों के एक वर्ग के बचाव में आये थे। हाल के समय में राज्य सरकार के साथ बातचीत करना मुश्किल है, लेकिन मुझे विश्वास है कि जल्द ही कोई रास्ता निकलेगा।
r