Adhir Ranjan Chaudhary ने West Bengal के राज्यपाल को लिखा खत, कहा चुनाव में की जाए केंद्रीय बलों की तैनाती
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव होने वाले हैं, जिसे लेकर हिंसा तेज हो गई है। इस मामले में कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल को चिट्ठी लिखकर केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की है। पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में कल कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पढ़े: Finance Minister Nirmala Sitharaman की बेटी की हुई शादी
इस मामले को लेकर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है, राज्य में 8 जुलाई को पंचायत चुनाव होने हैं। इस मामले में अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुर्शिदाबाद के खारग्राम में कांग्रेस के एक सक्रिय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गई। हत्या के आरोपी को खारग्राम प्रशासन ने संरक्षण दिया गया है। हम इसे लेकर प्रदर्शन करेंगे। हम तृणमूल को खून की राजनीति नहीं करने देंगे।
कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन ने इस बात की घोषणा की कि उनकी पार्टी आगामी पंचायत चुनावी मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के साथ गठबंधन में लड़ेगी। चुनाव के लिए हमने पार्टी कार्यकर्ताओं से मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी को सहयोग देने का पहले ही कह दिया है।