Congress अध्यक्ष Mallikarjun Kharge ने कहा, संसद में माइक बंद कर मेरा अपमान किया गया
राज्यसभा की कार्यवाही में जमकर हुए हंगामे के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उनके अपमान का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संसद में मेरा माइक बंद कर दिया गया था।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खरगे जब राज्यसभा में बोल रहे थे तभी कांग्रेस के सांसद उनके पीछे खड़े हो गए। तब सभापति ने कांग्रेस सदस्यों के खड़े होने पर आपत्ति दर्ज की। इस पर उन्होंने कहा, मेरे पीछे नहीं खड़े होंगे तो क्या मोदी के पीछे खड़े होंगे। इतना कहने के बाद ही सदन में बीजेपी के सांसद मोदी-मोदी के नारे लगाने लगे।
तब राज्यसभा के अध्यक्ष ने नेता विपक्ष और नेता सदन से अपने-अपने सदस्यों को शांत करवाने को कहा। जब हंगामा शांत नहीं हुआ तो राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। इस बारे में बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव ने कहा कि जब तय हो गया है कि चर्चा की जाएगी, फिर हंगामा क्यों किया जा रहा है। आखिर विपक्षी दल सदन की कार्रवाई क्यों नहीं चलने देना चाहते हैं।
पढ़े: आगामी चुनाव राजस्थान के बारे में