Amit Shah ने Congress पर हमला बोलते हुए कहा, संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार ओछी राजनीति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार कर कांग्रेस (Congress) ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद मोदी के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आजादी के उत्सव पर संसद के नए भवन का लोकार्पण करने वाले हैं, लेकिन कांग्रेस इसका बहिष्कार कर बहाना बना रहे हैं कि राष्ट्रपति इसका उद्घाटन करें।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
अमित शाह (Amit Shah) ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा का उद्घाटन सोनिया और राहुल गाँधी (Sonia Gandhi-Rahul Gandhi) ने किया, जबकि राज्यपाल आदिवासी थीं, उन्हें इस उद्घाटन समारोह में क्यों नहीं बुलाया? झारखंड, मणिपुर, असम और तमिलनाडु में भी ऐसा किया गया। आप करते हो तो सब ठीक है, लेकिन मोदी करते हैं तो बहिष्कार करते हैं।
पढ़े: BJP President JP Nadda ने PM Modi का किया स्वागत, कहा, उनकी वजह से भारत की छवि बदल रही है
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि देश की जनता ने दो बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया, जनता कांग्रेस की इच्छा पर नहीं है। मैं कांग्रेस को कहना चाहता हूं कि जनता का आशीर्वाद मोदी के लिए हैं, इस बार भी हमें 300 से ज्यादा सीट मिलेगी। बता दें कि कांग्रेस, टीएमसी, आप, जेडीयू समेत 21 दलों ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह का बहिष्कार करने का फैसला किया है।