नूंह हिंसा पर मुख्यमंत्री Manohar Lal Khattar ने कहा, हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती पुलिस
नूंह हिंसा के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार हर आदमी को सुरक्षा नहीं दे सकती, हमें इसके लिए माहौल को सुधारना पड़ेगा। पुलिस हर आदमी की सुरक्षा नहीं कर सकती है, ना ही सेना कर सकती है। इसके लिए सामाजिक सद्भाव ठीक करना पड़ेगा।
केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh मिले PM Modi से, शोभायात्रा को लेकर की बात
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि किसी भी देश में आप चले जाएं हर आदमी की सुरक्षा वहां की पुलिस नहीं कर सकती, इसके लिए वैसा माहौल बनाना पड़ता है। उन्होंने राज्य में केंद्रीय बलों की 20 टुकड़ियों को तैनात किया गया, उनमें से 14 को नूंह में, तीन को पलवल, दो को गुरुग्राम और एक टुकड़ी को फरीदाबाद में तैनात किया गया है।
उन्होंने मोनू मानेसर की गिरफ्तारी को लेकर कहा कि हमारे पास उसको लेकर इनपुट नहीं है, हम राजस्थान सरकार की मदद कर रहे हैं, राजस्थान पुलिस ढूंढ रही है। वह कहां है, अभी इसकी कोई जानकारी नहीं है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि मोनू मानेसर ने वीडियो जारी कर नूंह में बृज मंडल जलाभिषेक यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के इसमें आने की अपील की थी। मोनू मानेसर पर राजस्थान पुलिस ने नासिर और जुनैद की हत्या के मामले में मुकदमा दर्ज किया था।