Rajasthan में हुई कांग्रेस की बड़ी बैठक, Ashok Gehlot, Sachin Pilot, Mallikarjun Kharge और Rahul Gandhi हुए शामिल
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने आज बैठक की। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, सचिन पायलट, कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर रंधावा सहित कई नेता शामिल हुए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
खबर के मुताबिक, सचिन पायलट ने बैठक के दौरान कहा कि हम सबका एक ही गुट है। इस बैठक में शीर्ष नेताओं ने गहलोत सरकार की तारीफ की, लेकिन दलित उत्पीड़न मामलों में कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा।
बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बैठक के बाद दावा किया कि कांग्रेस राजस्थान में एक बार फिर सरकार बनाएगी और जनता के बेहतर भविष्य के लिए कार्य करती रहेगी।
पढ़े: Delhi के CM Arvind Kejriwal ने उपराज्यपाल के आदेश पर कहा, इस तरह तो पूरी सेवाएं बाधित हो जाएगी
बैठक को लेकर केसी वेणुगोपाल ने बताया कि इसमें मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ समेत राजस्थान कांग्रेस के 29 नेता शामिल हुए और सभी नेताओं ने मिलकर फैसला लिया कि कांग्रेस राजस्थान चुनाव जीत सकती है। इसके लिए जरूरी है कि राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता हो। आगामी चुनाव के लिए उम्मीदवारों के जीतने की क्षमता के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में विकास और जन-कल्याण की योजनाओं को घर घर पहुंचाया है। हम आगे भी हर वर्ग किसान, मज़दूर, युवा, महिलाओं की आकांक्षाओं का ख़्याल रखेंगे।