Kapil Sibal ने UCC पर कहा, PM Modi देश को बताएं किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं
यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर कुछ दल इसका समर्थन कर रहे हैं तो कुछ जमकर इसका विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले में राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने पीएम मोदी पर निशाना साध कर कहा है कि सबसे पहले प्रधानमंत्री को बताना चाहिए कि वह किन मुद्दों पर यूनिफॉर्मिटी चाहते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री ने तो कह दिया है कि वो लागू करेंगे, क्या लागू करेंगे, बताए तो सही। जब तक कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता, तब तक बहस की शुरुआत कैसे होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूसीसी लागू होना चाहिए लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि यह किन चीजों पर लागू होगा।
पढ़े: सरकारी महासम्मेलन में PM Modi ने कहा, Digital लेनदेन बन गया भारत की पहचान
कपिल सिब्बल ने कहा कि जब तक सरकार का कोई प्रस्ताव सामने नहीं आता, तब तक बहस की जरूरत नहीं है। उत्तराखंड का सिविल कोड पूरे देश में लागू नहीं किया जा सकता है। लोगों को इस कानून को लेकर जानकारी नहीं है।