Maharashtra में Ajit Pawar को मिल सकता है वित्त मंत्रालय
महाराष्ट्र में अजित पवार के साथ उनके 8 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली थी, जिसके बाद अब तक विभागों का बंटवारा नहीं हो पाया है। खबरों के मुताबिक, अजित पवार खेमे को वित्त मंत्रालय दिया जा सकता है। अजित पवार को वित्त विभाग सौंपने पर बात लगभग तय हो चुकी है। इस मामले में अभी औपचारिक घोषणा होना बाकी है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि डिप्टी सीएम अजित पवार ने गृहमंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात की। इस बैठक में उनके साथ प्रफुल्ल पटेल भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि गृह मंत्री अमित शाह से हुई मुलाकात में आगे की कानूनी लड़ाई पर चर्चा की गई, जिसके बाद शिवसेना शिंदे गुट की तरह हरीश साल्वे अजित पवार कैंप का केस लड़ सकते हैं।
पढ़े: PM Narendra Modi 13-15 जुलाई तक करेंगे France का दौरा
एनसीपी के शरद पवार कैंप के लिए सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी कोर्ट और चुनाव आयोग में पैरवी करेंगे। इस मामले में दोनों पक्षों के अपने-अपने दावे हैं। अजित पवार वाला गुट कह रहा है कि उसके पास पार्टी से दो तिहाई से ज्यादा विधायक हैं, इस स्थिति में पार्टी और चुनाव चिन्ह पर उनका हक है। जबकि शरद पवार वाले गुट का दावा है कि पार्टी पर उनका अधिकार है। अब इसमें चुनाव आयोग और कोर्ट को ही तय करना है कि एनसीपी पर असली अधिकार किसका है।