भाजपा ने बदली चुनावी रणनीति, विधायक टिकट को लेकर हुए परेशान
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है। इससे टिकट के दावेदारों की बेचैनी बढ़ने लगी है। वे विधायक ज्यादा परेशान हैं, जिनको लेकर साफ नहीं है कि उन्हें टिकट मिलेगा या नहीं। जो विधायक बीते चुनाव के दौरान दूसरी पार्टी से आए हैं, वे भी संशय की स्थिति में है। राजस्थान राज्य के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार का नाम तय नहीं हुआ है।
ममता बनर्जी ने कसा तंज, इंडिया की दो बैठक के बाद ही सिलेंडर के 200 रुपए दाम कम हो गए
भाजपा इस बार चुनाव के लिए संबंधित विधानसभा सीट जहाँ पार्टी की हार हुई है, उसके लिए उम्मीदवारों के नाम तय कर रही है। मध्य प्रदेश में 39 सीटों और छत्तीसगढ़ में 21 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर चुके हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
चुनाव के ऐलान के पहले भाजपा ने कुछ सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर सभी को चौंका दिया था। पार्टी ने पूर्व निर्धारित कर प्रक्रियाओं को भी नजरअंदाज किया था। जिन नेताओं को अब तक टिकट मिल गया, उन्होंने अपना प्रचार करना भी शुरू कर दिया। इन सीटों पर जनसंपर्क के साथ सामाजिक समीकरण भी संभाले जा रहे हैं। भाजपा सिर्फ विधानसभा चुनाव की नहीं बल्कि लोकसभा चुनाव की सीटों पर भी चर्चा कर रही है। 1 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में समीक्षा बैठक हो सकती है।