विपक्ष के गठबंधन पर PM Modi ने कहा, Indian Mujahiddin और East India में भी India
संसद के मानसून सत्र में मणिपुर हिंसा पर बहस को लेकर बीजेपी की संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री मोदी ने सभी को संबोधित कर विपक्षी गठबंधन INDIA पर निशाना साधते हुए कहा, इंडिया नाम लगा लेने से नहीं हो जाता, ईस्ट इंडिया कंपनी ने भी इंडिया लगाया था, इंडियन मुजाहिद्दीन के नाम में भी इंडिया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विपक्ष बिखरा हुआ है और हताश है। विपक्ष के रवैये से ऐसा लग रहा है कि उनको सत्ता में आने की इच्छा नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने इस बैठक में 15 अगस्त को हर घर झंडा लगाने के कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी।
पढ़े: Priyanka Chaturvedi ने कहा, Eknath Shinde है अवैध मुख्यमंत्री
बता दें कि मानसून सत्र में यह पहली संसदीय दल की बैठक थी। यह बैठक संसद की लाइब्रेरी बिल्डिंग में हुई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे।