प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Brics सम्मेलन में हिस्सा लेने के दक्षिण अफ्रीका हुए रवाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 से 24 अगस्त तक आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आज दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के लिए रवाना हो गए हैं। यात्रा से पहले प्रधानमंत्री मोदी (Narendra Modi) का बयान सामने आया है, प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से यह बयान जारी किया गया है।
बीजेपी नेता Dilip Ghosh ने कहा, JNU में पार्टी ने आजादी के नारे लगाने वालों को सिखाया सबक
प्रधानमंत्री कार्यालय के बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री जोहान्सबर्ग में आयोजित होने वाले 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर 22-24 अगस्त 2023 तक दक्षिण अफ्रीका गणराज्य का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वह जोहान्सबर्ग में मौजूद कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने को लेकर उत्सुक है। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के निमंत्रण पर 25 अगस्त 2023 को दक्षिण अफ्रीका से ग्रीस के एथेंस की यात्रा करेंगे।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इससे पहले विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि जोहान्सबर्ग में ब्रिक्स (ब्राजील-रूस- भारत-चीन-दक्षिण अफ्रीका) शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की द्विपक्षीय बैठकों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।