Asaduddin owaisi ने Manipur मामले में BJP पर तंज कसते कहा, इन्हें बस अपनी छवि की परवाह, पीड़ित महिलाओं के वीडियो को बता रहे साजिश
मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र घुमाए जाने की घटना को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह (अमित शाह) कह रहे हैं कि यह मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उन्होंने कहा कि राज्य में मई से हिंसा हो रही है और महिलाओं से जुड़ी घटना भी महीनों पुरानी है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद कार्रवाई की जा रही है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर सरकार पर आरोप लगाया कि उनको सिर्फ अपनी छवि की परवाह है, लेकिन कूकी महिलाओं की मान प्रतिष्ठा की कोई फिक्र नहीं है।असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर कहा कि अमित शाह ने कहा कि मणिपुर का महिलाओं से जुड़ा वीडियो मोदी सरकार को बदनाम करने की साजिश है क्योंकि संसद का मानसून सत्र शुरू होने से एक दिन पहले इस वीडियो को लीक किया गया।
उन्होंने आगे कहा कि यह वीडियो भी महीनों पुराना है, लेकिन मणिपुर में मई से हिंसक घटनाएं हो रही हैं। और कार्रवाई सिर्फ तब की गई, जब वीडियो सामने आया। मोदी सरकार सिर्फ अपनी छवि को लेकर चिंता करती है और उन्हें महिलाओं के मान, इज्जत और प्रतिष्ठा की फिक्र नहीं है, कितनी शर्मनाक बात है।