छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के भाजपा निकालेगी परिवर्तन यात्रा, ये रहेगा शेड्यूल
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में परिवर्तन यात्रा निकालने का फैसला किया है। इस यात्रा के जरिए 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह यात्रा राज्य में 12 सितंबर और 16 सितंबर से दो अलग-अलग जगहों दंतेवाड़ा और जशपुर से शुरू की जाएगी।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत भाजपा नेताओं में नाराजगी
भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 12 सितंबर के दिन दंतेवाड़ा में सार्वजनिक रैली के दौरान मां दंतेश्वरी का आशीर्वाद लेकर पहली परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। 16 दिनों की इस यात्रा में 21 जिलों में 1728 किलोमीटर की दूरी तय की जाएगी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
अरुण साव ने बताया कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर में 16 सितंबर को दूसरी परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे। जशपुर से शुरू होने वाली इस यात्रा में राज्य के बिलासपुर और सरगुजा संभाग में 12 दिनों में 1261 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। दोनों यात्राओं के अंतर्गत 84 जनसभा, 85 स्वागत सभा और 7 रोड शो होंगे। यह यात्रा 87 विधानसभा क्षेत्रों में 2989 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बिलासपुर में खत्म होगी।