Uniform Civil Code को लेकर केंद्रीय मंत्री Sanjeev Balyan निकालेंगे कांवड़ यात्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिकी दौरे से आने के बाद यूनिफॉर्म सिविल कोड पर बहस छिड़ी हुई है। अब यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) को लेकर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कांवड़ यात्रा निकालेंगे, जिसमें उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हो सकते है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने इस बारे में कहा कि पूरे देश में समान नागरिक संहिता लागू हो, इसके लिए वे यात्रा निकालेंगे। बता दें कि वे ऐसे पहले केंद्रीय मंत्री होंगे, जो चार दिनों तक सड़क पर कांवड़ लेकर निकलेंगे। इस बारे में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि कांवड़ यात्रा में 4 करोड़ लोग शामिल होते हैं, इसलिए यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा।
यूनिफॉर्म सिविल कोड के मामले में आदिवासी समाज की चिंताओं पर कहा कि संहिता लागू करने से पहले उनकी चिंताओं का समाधान निकाला जाएगा। विपक्षी दलों की विरोध की बात पर उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का काम ही विरोध करना है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होने से हर नागरिक के लिए एक समान कानून होगा। अलग-अलग धर्मों से जुड़े पर्सनल लॉ खत्म हो जाएंगे। धर्म के आधार पर किसी को भी विशेष फायदा नहीं मिलेगा।