मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बताई अपनी सरकार गिरने की कहानी
मध्य प्रदेश में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपनी सरकार गिरने के पीछे की कहानी भी बताई। कमलनाथ ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मुझे दो महीने से इसकी जानकारी थी कि मेरी सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचा जा रहा है।
किशन रेड्डी ने तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर कहा, इसका एक साथ चुनाव करवाने से कोई लेना-देना नहीं
इस षड्यंत्र की शुरुआत तब हुई, जब बीजेपी राज्यसभा में दूसरी सीट चाहती है, तो उन्होंने कुछ विधायकों से बातचीत करनी शुरू कर दी। तब मुझे पता चल गया था कि मेरी सरकार अब गिरने वाली है। ये बातें छुपी नहीं रह सकती है, देखिए आज सब कुछ खुला है, सब जानते हैं ये सब कैसे हुआ।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने कहा कि अगर डेढ़ साल तक सरकार चलाने के बाद अगर मैं डील के लिए राजी हो जाता तो मेरी सरकार बच जाती। कमलनाथ ने कहा कि इस दौरान मेरे पास विधायक आते थे और कहते थे कि मुझे आज 5 करोड़ रुपये मिले हैं। तब मैं उनसे मौज करने की बात कहता था।
कमलनाथ ने आगे कहा कि जो भी हमें छोड़कर गए, वह मुझे बंगलुरु से फोन कर कहते थे कि उन्हें ऑफर दिया जा रहा है कि पांच करोड़ ले लो और इस्तीफा दे दो। आज भी भाजपा के कई विधायक मेरे संपर्क में है, लेकिन उन्हीं को कांग्रेस में शामिल किया जाएगा जिन्हें स्थायी संगठन सहमति देगा।