भीषण गर्मी और लू के कारण स्वास्थ्य मंत्री Mansukh Mandaviya ने बुलाई बैठक
देशभर में भीषण गर्मी और लू की खबरों के बीच दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख मंडाविया (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारियों की समीक्षा की गई है। स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया की बुलाई गई इस बैठक में तमाम बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
पढ़े: Jitan Ram Manjhi ने Nitish Kumar की पार्टी से लिया समर्थन वापिस
बैठक के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री (Health Minister Mansukh Mandaviya) ने कहा, "कई राज्यों से हीट वेव और हीट स्ट्रोक की खबर आ रही हैं, जिस राज्य में भी हीट वेव की समस्या है, उस राज्य को सहयोग दिया जाएगा और मदद के लिए IMD, आपदा प्रबंधन, स्वास्थ्य मंत्रालय के उच्च अधिकारियों की एक टीम वहां जाएगी।
पढ़े: आगामी चुनाव राजस्थान के बारे में
बता दें कि कुछ दिनों से लोग पेट दर्द और सिर दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। उत्तर प्रदेश, बिहार और ओडिशा सहित देश के कई इलाकों में लू के कारण लोगों की मौत हो गई है।