मध्य प्रदेश में उम्मीदवारों के चयन पर बीजेपी नेतृत्व ने कहा, राय रखें, सिफारिश नहीं
जल्द ही मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भाजपा नेतृत्व ने राज्य में दल के प्रमुख नेताओं को स्पष्ट कर दिया है कि वे विधानसभा चुनावों के लिए किसी खास उम्मीदवार के नाम की सिफारिश न करें। हालांकि किसी भी सीट के लिए उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर अपनी राय रख सकते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
भाजपा नेतृत्व के मुताबिक, पार्टी ने संगठन से जो रिपोर्ट ली है और उसके कई स्रोतों से जो सर्वेक्षण रिपोर्ट आई है, उसे आधार बनाकर उम्मीदवार तय किए जाएंगे। भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के तहत 39 सीटों के लिए उम्मीदवार तय कर लिए हैं। चुनाव वाले राज्यों में अभी यात्राएं होने से उम्मीदवार तय करने का काम रुका हुआ है। संभावना है कि इस महीने के आखिर में यात्राएं पूरी हो जाएगी।
आदित्य-L1 सेटेलाइट हुआ लांच, सूर्य का अध्ययन करने में मिलेगी मदद
खबर के मुताबिक, भाजपा फिलहाल किसी भी तरह की खेमेबाजी और परिवारवाद से बचने के लिए टिकट तय करने में सावधानी बरत रही है। दूसरे दलों से आए नेताओं से भी कहा गया है कि अब सभी भाजपा के कार्यकर्ता है इसलिए पार्टी जो तय करेगी, उसे ही मानें।