केंद्रीय मंत्री Rao Inderjit Singh मिले PM Modi से, शोभायात्रा को लेकर की बात
हरियाणा के नूंह में विश्व युद्ध परिषद की शोभा यात्रा को रोकने पर 31 जुलाई को हिंसा भड़क उठी, जिसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। जिसके बाद गुरुग्राम में एक मस्जिद पर हमला किया गया और एक इमाम की मौत हो गई। इस बीच केंद्रीय राज्य मंत्री और गुरुग्राम से बीजेपी सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। उन्होंने नूंह में शोभायात्रा के दौरान हथियार लेकर जाने को लेकर सवाल उठाया था।
Kiran Rijiju को Priyanka Chaturvedi ने दिया जवाब, मैं आप पर तब यकीन करूंगी जब PM Modi मणिपुर जाएंगे।
उन्होंने कहा था कि धार्मिक यात्रा में ले जाने के लिए किसने उन्हें हथियार दिए? धार्मिक जुलूस में कौन तलवार और लाठी-डंडे लेकर जाता है। उन्होंने आगे कहा कि इस तरफ से भी भड़काने का काम किया गया था। उन्होंने कहा कि वे यह नहीं कह रहे हैं कि दूसरी तरफ से कोई भी भड़काने वाला काम नहीं किया गया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने बताया कि उन्होंने कई मुद्दों पर प्रधानमंत्री मोदी से बात की। हालांकि वह हरियाणा में एम्स के उद्घाटन के लिए पीएम मोदी को आमंत्रित करने गए थे।