नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम बदलने को लेकर राहुल गांधी ने कहा, नेहरू जी की पहचान उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके काम से है
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सोसायटी का नाम बदलने को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं के बीच नई लड़ाई शुरू हो गई है। इसी बीच राहुल गांधी ने कहा कि नेहरू जी की पहचान उनके नाम से नहीं, बल्कि उनके काम से है।
Nirmala Sitharaman ने Odisha में कहा, गुलामी वाली मानसिकता छोड़ने से भारत बनेगा विकसित
नेहरू मेमोरियल म्यूजियम का नाम प्रधानमंत्री संग्रहालय और लाइब्रेरी सोसाइटी करने के कारण बीजेपी और विपक्षी दलों के बीच जुबानी जंग चल रही है। केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के स्वतंत्रता संग्राम में जवाहरलाल नेहरू के महान योगदान को कभी नहीं छीन सकते।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा कि आज से एक प्रतिष्ठित संस्थान को नया नाम मिल गया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भय, हीन भावना और असुरक्षा से भरे नज़र आते हैं, तब जब बात सबसे लंबे समय तक सेवा देने वाले प्रधानमंत्री की आती है। उनका एकमात्र एजेंडा नेहरूवादी विरासत को ग़लत ठहराना, तोड़ मरोड़कर पेश करना और नष्ट करना है।