PM Modi ने पूछा सवाल, इस्लाम का जरूरी हिस्सा है Triple Talaq तो मुस्लिम देशों में क्यों नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में बीजेपी के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि बीजेपी सरकार के 9 साल पूरे हो गए, इसमें बीजेपी के लाखों कार्यकताओं की मेहनत जुड़ी हुई है। प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि भारत के मुसलमान भाई बहनों को ये समझना होगा कि कौनसे राजनीतिक दल उनको भड़का कर उनका राजनीतिक फायदा ले रहे हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने तीन तलाक का जिक्र कर कहा कि इस्लामिक देशों में भी इस पर पाबंदी लगी हुई है। जो लोग तीन तलाक के पक्ष में बात करते हैं, वो लोग वोट बैंक के भूखे लोग हैं जो मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय कर रहे हैं। तीन तलाक से सिर्फ बेटियों पर अन्याय नहीं होता, बल्कि पूरे परिवार तबाह हो जाते हैं। माता-पिता और भाई सब दुखी हो जाते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
मिस्र दौरे का जिक्र कर उन्होंने कहा कि मिस्र में 90 फीसदी सुन्नी मुस्लिम है, वहां आज से 80 साल पहले तीन तलाक की प्रथा को खत्म कर दिया गया, अगर तीन तलाक इस्लाम का जरूरी हिस्सा होता यो कतर, जॉर्डन, इंडोनेशिया जैसे मुस्लिम बहुल देशों में इस पर प्रतिबंध क्यों लगा दिया गया। मुसलमान बेटियों पर तीन तलाक का फंदा लटकाकर कुछ लोग हमेशा अत्याचार करने की खुली छूट चाहते हैं, ऐसे ही लोग तीन तलाक का समर्थन करते हैं।
उन्होंने कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर लोगों को भड़काने का काम हो रहा है, दोहरी व्यवस्था से देश कैसे चल पाएगा? वोटबैंक के भूखे लोग, वोट बैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया है लेकिन उनकी कभी चर्चा नहीं हुई, उन्हें आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता है।