नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस नेता Abhishek Manu Singhvi ने कहा, एक ही समय में एक देश में दो Manipur नहीं रह सकते
हरियाणा के नूंह जिले में हिंसा के बाद क्षेत्र में तनाव है और इलाके में भारी मात्रा में पुलिस फोर्स के साथ ही अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है। विपक्षी दल इस मामले में बीजेपी सरकार पर हमलावर है। कांग्रेस ने इस मामले में प्रधानमंत्री मोदी से तुरंत मामले का संज्ञान लेने की अपील की है, ताकि मणिपुर जैसी स्थिति न बने।
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने इस मामले में ट्वीट कर कहा कि मेवात से फरीदाबाद तक हिंसा फैल गई है, स्थिति भयावह है। प्रधानमंत्री इस मामले का संज्ञान लें क्योंकि एक ही समय में एक ही देश में दो मणिपुर नहीं रह सकते।
कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इस मामले में राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि राज्य में कानून व्यवस्था को कायम करने में बीजेपी-जेजेपी पूरी तरह विफल साबित हुई है। यह हिंसा सरकार की विफलता का नतीजा है। सरकार अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शांति कायम करने के लिए संवेदनशीलता के साथ हर तरीके से कोशिश करें।
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने हिंसा के मामले में बताया है कि नूंह में स्थिति नियंत्रण में है, जिले में कर्फ्यू लागू किया गया है। उन्होंने आशंका जताते हुए कहा कि हिंसा के पीछे योजनाबद्ध रणनीति हो सकती है। किसी ने वहां जहर बोया है, इतने बड़े पैमाने पर हिंसा बिना किसी योजना के नहीं हो सकती है। ये सब कुछ अचानक नहीं हो सकता है।