15 अगस्त को PM Modi करेंगे झंडारोहण, राष्ट्र को करेंगे संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर से हर साल की तरह तिरंगा फहराएंगे। इस साल आजादी के मौके पर ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ समारोह का समापन होगा और 2047 तक भारत को एक विकसित देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए देश नए उत्साह के साथ ‘अमृत काल’ में प्रवेश करेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने इस अमृतकाल का आगाज 12 मार्च 2021 को गुजरात के अहमदाबाद स्थित साबरमती आश्रम से किया था।
Kapil Sibal ने NDA पर आरोप लगाते हुए कहा, तानाशाही लाना चाहती है सरकार
रक्षा मंत्रालय ने इसे लेकर कहा कि राष्ट्रीय समर स्मारक, इंडिया गेट, विजय चौक, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन, दिल्ली गेट मेट्रो स्टेशन, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, प्रगति मैदान, राजघाट, जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन, आईटीओ मेट्रो गेट, नौबत खाना और शीश गंज गुरुद्वारा सहित 12 स्थानों पर सरकार की कई योजनाओं और पहल को समर्पित ‘सेल्फी प्वाइंट’ बनाये गए हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
साथ ही रक्षा मंत्रालय की ओर से 15 से 20 अगस्त तक माय जीओवी पोर्टल पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। सभी निमंत्रण ‘आमंत्रण पोर्टल’ के जरिए ऑनलाइन भेजे गए हैं।