कांग्रेस नेता Acharya Pramod Krishnam ने कहा, जब से ‘India’ गठबंधन बना है तब से BJP और प्रधानमंत्री में घबराहट सी है
प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के दौरे में लाल डायरी का जिक्र करके राज्य की राजनीति को गर्मा दिया है। इस मामले में कांग्रेस के सीनियर लीडर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जब से ‘इंडिया’ गठबंधन बना है तबसे ही बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी में घबराहट सी है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आखिर क्यों इस गठबंधन को कोस रहे हैं। आखिर क्या वजह है कि स्मृति ईरानी को संसद में इतना चिल्लाकर भाषण देना पड़ रहा है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी कोई सामान्य कार्यकर्ता नहीं है, अगर उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री गहलोत के पास ऐसी कोई डायरी है, जिसकी मदद से उनका पर्दाफाश किया जा सकता है तो इसकी जांच होनी चाहिए। साथ ही प्रधानमंत्री को यह मामला ईडी को सौंप देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री को अपने पद की गरिमा के हिसाब से ऐसी कोई बात कहने से बचना चाहिए जो उन्हें शोभा नहीं देती है।
बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान के सीकर जिले में राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत लाल डायरी का जिक्र करते हुए कहा था कि जब इसके पन्ने खुलेंगे तो अच्छे-अच्छे निपट जाएंगे।