Adhir Ranjan Chowdhary के निलंबन को लेकर Mallikarjun Kharge ने कहा, इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है?
लोकसभा में कांग्रेस के नेता सदन अधीर रंजन चौधरी के निलंबन का मामला राज्यसभा में भी उठाया गया। राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि नीरव मोदी का नाम लेने पर आपने हमारे नेता को सस्पेंड कर दिया, इतनी सी बात पर सस्पेंड कौन करता है?
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सदन में बहस के दौरान अगर कोई सदस्य असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल करता है तो उसको वहां पर टोकना चाहिए लेकिन आपने हमारे नेता को लोकसभा में निलंबित कर दिया।
सांसद K Vanlalvena ने कहा, Manipur के आदिवासी नहीं हैं म्यांमार के लोग
बता दें कि लोकसभा में बीजेपी ने कांग्रेस नेता सदन अधीर रंजन चौधरी पर मर्यादा की सीमा लांघने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाषण देते समय कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी को अपशब्द कहे और उनकी तुलना धृतराष्ट्र से की। उनके इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी और उनसे माफी मांगने को कहने लगे।