कांग्रेस सांसद Adhir Ranjan Chowdhury ने कहा, Rahul Gandhi ने संसद में नहीं दिया कोई असंसदीय बयान
मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्ष केंद्र सरकार के खिलाफ संसद में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आया है। कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर आरोप लगाए। अब कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि सदन में अगर कोई शब्द असंसदीय है तो उसे हटाने का प्रावधान है। मेरे हिसाब से राहुल गांधी ने किसी असंसदीय शब्द का इस्तेमाल नहीं किया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
राहुल गांधी ने कहा था कि भारत माता का अपमान हो रहा है, मैंने इस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के सामने उठाया है। इस बारे में शिवसेना (यूबीटी) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी थी कि वह संसद में मणिपुर के मुद्दों को बताएं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। यही कारण था कि हमें अविश्वास प्रस्ताव लाना पड़ा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा का जवाब देंगे। प्रधानमंत्री दोपहर 3 से 4 बजे के बीच सदन में संबोधन कर सकते हैं। पश्चिम बंगाल से बीजेपी सांसद सुकांत मजूमदार ने कहा, "संसद में आज का दिन अहम है, प्रधानमंत्री मोदी एक घंटे से ज्यादा बोलेंगे, इसके लिए विपक्ष को तैयार रहना चाहिए।