अजित पवार ने कहा, भारत को पांच ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था तक पहुंचाने में 'मित्रा' की भूमिका होगी अहम
देश की अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लक्ष्य को लेकर उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने विश्वास जताते हुए कहा कि इसके लिए "मित्रा" की भूमिका अहम होगी। प्रधानमंत्री मोदी साल 2047 में देश की आजादी के 100 साल पूरा होने तक भारत को विकसित देश बनाने का संकल्प कई बार जता चुके हैं। भारत इस समय दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष Ajay Rai ने कहा, Amethi से ही चुनाव लड़ेंगे Rahul Gandhi
अजित पवार ने विशेष प्रेजेंटेशन के जरिए स्थापित किए गए 'महाराष्ट्र इंस्टीट्यूट फॉर ट्रांसफॉर्मेशन' या ‘मित्रा’ के कामकाज की विस्तार से समीक्षा की। इस बैठक में मार्गदर्शन करते हुए उन्होंने अधिकारियों को कृषि, उद्योग, वित्त, व्यापार, उत्पादन, 'आईटी' क्षेत्र के विकास पर ध्यान केंद्रित करने और "मित्रा" के मदद से कार्य को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने बैठक में कहा कि राज्य की 89 सिंचाई परियोजनाएं, जिला विकास योजनाएं, शहरी जलापूर्ति और सीवेज परियोजनाएं जो अंतिम चरण में हैं, उन्हें जल्दी से पूरा किया जाना चाहिए। उन्होंने बैठक में सुझाव दिया कि महत्वपूर्ण रिंग रोड के साथ-साथ एलिवेटेड रोड का काम 'एनएचएआई' के समन्वय और सहयोग से शुरू किया जाना चाहिए।