केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने Smart City Project के तहत शहीद स्मारक की रखी आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने श्रीनगर के मध्य में स्थित प्रताप पार्क में ‘बलिदान स्तंभ' (शहीद स्मारक) की आधारशिला रखी है। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के साथ श्रीनगर शहर के प्रताप पार्क में इस स्तंभ की आधारशिला रखी।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस स्मारक को श्रीनगर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत बनाया जा रहा है और यह उन शहीदों को श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया।
खबर के मुताबिक, समारोह के लिए सुरक्षा इंतजाम कड़े किए गए थे, लेकिन पार्क के अंदर और आसपास की दुकानें खुली रहीं। गृह मंत्री के कार्यक्रम स्थल से चले जाने तक रीगल क्रॉसिंग और लाल चौक के बीच यातायात कुछ देर के लिए रोका गया था। आधारशिला कार्यक्रम के बाद गृह मंत्री अमित शाह उपराज्यपाल के आधिकारिक आवास राजभवन पहुंचे। इसके बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के अंतिम युवराज करण सिंह के निवास स्थान करण महल का भी दौरा किया।