केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए कहा, कुछ लोग देश के संविधान को खत्म करना चाहते हैं
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने अपने कुछ लोगों को देश के संविधान को खत्म करने की अनुमति दी है। असल में कुछ लोग देश के विकास से खुश नहीं हैं। वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। संविधान किसी को ये हक़ नहीं देता है कि वह किसी धर्म का अपमान करे।
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक से पहले कांग्रेस नेताओं ने कहा, तेलंगाना से शुरू होगा बदलाव
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इससे पहले भी कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी को सनातन पर शर्म आती है और वे इसे खत्म कर देना चाहते हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
उन्होंने भीलवाड़ा के शाहपुरा में लोगों को संबोधित कर कहा कि कांग्रेस को सनातन धर्म पर शर्म आती है, वे हिंदुओं का अपमान करना चाहते हैं और वे संविधान को खत्म करना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि हर दिन कांग्रेस और उनके समर्थक दलों के नेता कहते हैं कि वे सनातन धर्म को खत्म कर देंगे। उन्होंने अब पत्रकारों का बहिष्कार करने के साथ-साथ उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाना शुरू कर दिया है।