Asaduddin Owaisi ने PM Modi पर निशाना साधते हुए कहा, वह चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई बातचीत को लेकर को कहा कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी चीन के पीछे क्यों भाग रहे हैं।
ग्रीस ने PM Modi को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ ऑनर से किया सम्मानित
उन्होंने आगे कहा कि चीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी बात करना चाहते हैं, लेकिन तब हमारे विदेश सचिव ने कुछ और कहा था। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री बात करने के लिए चीनी राष्ट्रपति के पीछे क्यों भाग रहे हैं?
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
ओवैसी ने आगे कहा कि लद्दाख में जो हो रहा है, उसके बारे में प्रधानमंत्री देश के नागरिकों को अंधेरे में क्यों रख रहे हैं? क्या कारण है कि वह चीनी सैनिकों को इनाम क्यों देना चाहते हैं? सरकार इस पर चुप क्यों है? हम हमारे 2000 किलोमीटर के इलाके के चले जाने पर चर्चा के लिए संसद के विशेष सत्र की मांग करते हैं। यह उनकी निजी संपत्ति नहीं है। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स नेताओं की बैठक से पहले बातचीत की थी।