सरकारी आवास का शीशा तोड़ने पर Asaduddin Owaisi ने कहा, आए दिन घर पर फेंके जाते हैं पत्थर
ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी के दिल्ली में सरकारी आवास के केयरटेकर ने संसद मार्ग थाने में घर में तोड़फोड़ की शिकायत की है। उन्होंने बताया है कि कल शाम 5 बजे किसी ने ओवैसी के घर के दरवाजे का कांच तोड़ दिया।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
मामले की शिकायत मिलते ही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने सबूत इकट्ठा किए। पुलिस इस घटना की तह तक जाने की कोशिश में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने कहा कि वह इस बात की जांच कर रही है कि यह हमला कब और कैसे हुआ। पुलिस ने बताया कि हमले के वक्त असदुद्दीन ओवैसी घर पर नहीं थे। सुरक्षा के लिहाज से असदुद्दीन ओवैसी के घर के बाहर दिल्ली पुलिस की एक पीसीआर वैन मौजूद है।
JP Nadda ने Mamata Banerjee पर निशाना साधते हुए कहा, बंगाल में जंगल राज हावी
ओवैसी ने इस घटना को लेकर कहा कि एक तरफ मुसलमानों के घरों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है तो दूसरी तरफ सांसद के घर पर पथराव किया जा रहा है। इसका देश पर अच्छा प्रभाव नहीं होगा।