असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कांग्रेस नेता गौरव गोगोई के आरोपों पर किया पलटवार
असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने आज कहा कि केंद्र सरकार से उनकी पत्नी के पैसे लेने का कोई सबूत देने पर वह कोई भी सजा स्वीकार करने के लिए तैयार हैं, इसमें सार्वजनिक जीवन से संन्यास लेना भी शामिल है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, विपक्षी गठबंधन इंडिया खत्म करना चाहता है सनातन को
उन्होंने कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई की एक पोस्ट के जवाब में सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं दोबारा कहना चाहता हूं कि ना तो मेरी पत्नी और ना ही कंपनी (जिससे वह जुड़ी हैं) ने भारत सरकार से कोई राशि प्राप्त की है या इसका दावा किया है। अगर कोई इसका सबूत दे सके तो मैं सार्वजनिक जीवन से संन्यास सहित कोई भी सजा स्वीकार करने को राजी हूं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के जवाब को कांग्रेस नेता द्वारा पोस्ट किये जाने के बाद गोगोई और शर्मा के बीच जुबानी जंग छिड़ गई है। गौरव गोगोई ने कहा कि क्या माननीय मुख्यमंत्री केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से शिकायत कर रहे हैं? वह कह रहे हैं कि गोयल ने सिर्फ हिमंत विश्व शर्मा की पत्नी को अनुदान की स्वीकृति दी, लेकिन इसके बाद राशि जारी नहीं की। उन्होंने ये भी पूछा था कि भाजपा के कितने और राजनेताओं ने प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (पीएमकेएसवाई) का इस्तेमाल कर अपने परिवारों को संपन्न बनाया है?