मुख्यमंत्री Biren Singh ने कहा, Manipur में आज जो कुछ भी हो रहा है, उसकी जिम्मेदार Congress
मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने मणिपुर में जारी हिंसा को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने राज्य में शांति बहाल करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दिए मार्गदर्शन पर कहा कि उन्हें सुनने के बाद राज्य में शांति है।
खबर के मुताबिक, उन्होंने कहा कि हम हर समय उनकी सलाह लेते हैं। संसद में प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बयान सुनने के बाद मणिपुर में शांति है। हम यहां गृह मंत्री की सलाह लेने के लिए हैं। मणिपुर हिंसा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि अगर वह लद्दाख में हैं तो उन्हें लद्दाख के बारे में बोलना चाहिए। आज मणिपुर में जो कुछ भी हो रहा है, वह सब कांग्रेस ने बनाया है। लोगों की जिंदगियों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि एन बीरेन सिंह ने शाम को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य की वर्तमान स्थिति के बारे में बताया। उन्होंने शाह को मणिपुर में हालात सामान्य बनाने के लिए उठाए गए कदमों की भी जानकारी दी। इस दौरान मणिपुर की राजनीतिक स्थिति पर भी चर्चा हुई।