दिल्ली सरकार BJP नेताओं और अफसरों पर दर्ज कर सकती है मुकदमा
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया रिपोर्ट को संज्ञान में लाकर कहा कि दिल्ली बीजेपी के कुछ नेताओं ने दिल्ली सरकार के मंत्रियों पर सतर्कता विभाग के कब्जे से 16 मई 2023 की सुबह संवेदनशील फाइलों को लेने का गंभीर आरोप लगाया है। बीजेपी नेताओं के ये लगाए गए आरोप पूरी तरह झूठ है।
पढ़े: आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बारे में
उन्होंने आगे कहा कि 15 और 16 मई 2023 की रात की घटना पहले से ही सरकार के आधिकारिक रिकॉर्ड में है। यह 17 मई को मुख्य सचिव को सचिव (सतर्कता) द्वारा प्रस्तुत एक पत्र के आधार पर है, जो बीजेपी नेताओं और कुछ अधिकारियों के झूठ का पर्दाफाश करता है।
पढ़े: Amit Shah ने Congress पर हमला बोलते हुए कहा, संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार ओछी राजनीति
सौरभ भारद्वाज के पत्र के मुताबिक, अगर फाइल से जुड़े कुछ कागजात गुम हो जाते हैं तो सीबीआई मामले सहित एक गंभीर मामला बन सकता है। इसलिए सीबीआई द्वारा दस्तावेजों को जब्त करने की तर्ज पर शैडो फाइलें बनाई जाती है और सीवीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार, दो में से एक सीबीआई को सौंपी जाती है। इस मामले में दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने भ्रष्टाचार और फाइलों से छेड़छाड़ का आरोप लगाकर सरकार की छवि खराब करने की कोशिश की है, इसलिए दिल्ली सरकार दिल्ली बीजेपी के सभी नेताओं और अधिकारियों को मानहानि का नोटिस भेजेगी।