भाजपा ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कमलनाथ के खिलाफ चुना उम्मीदवार
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी करने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक 36 नामों को फाइनल किए जाने की खबर है। भाजपा गुरुवार शाम या शुक्रवार तक दूसरी सूची जारी कर सकती है।
केंद्र सरकार ने 18 सितंबर को बुलाई संसद, इन चार बिलों पर होगी चर्चा
खबर के मुताबिक, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान कुल 39 नामों पर चर्चा हुई और 36 उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए गए। कुछ और विचार के बाद बचे हुए तीन नामों को फाइनल करने की जिम्मेदारी गृह मंत्री और पूर्व भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दी गई है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इस बैठक में पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के खिलाफ भी उम्मीदवार तय कर लिया है। कमलनाथ की छिंदवाड़ा सीट से विवेक साहू को टिकट दिए जाने की खबर है। नेता विपक्ष गोविंद सिंह के खिलाफ भिंड जिले की लहार सीट से अमरीश गुड्डू को टिकट मिल सकता है। इमरती देवी को ग्वालियर की डबरा सीट से टिकट फाइनल है।