तेलंगाना में सोनिया गांधी का भारत माता वाला पोस्टर देखकर भाजपा ने की कांग्रेस की आलोचना
तेलंगाना विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है। इसे लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी वर्किंग कमेटी की मीटिंग भी की थी। हाल ही में तेलंगाना में सोनिया गांधी का पोस्टर लगाया गया जिसमें उन्हें देवी के रूप में दिखाया गया। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस की आलोचना करते हुए इसे शर्मनाक करार दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में दिया भाषण, 75 साल की संसदीय यात्रा पर की जाएगी चर्चा
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी ने हमेशा अपने परिवार को देश और जनता से बड़ा माना है। सोनिया गांधी का ये पोस्टर हैदराबाद में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक के बाद लगाया गया है। सोशल मीडिया पर लिखते हुए शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस पर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इसके पहले कांग्रेस नेता आराधना मिश्रा ने कहा था कि भारत माता की जय पार्टी के अनुशासन के खिलाफ है। इससे पहले बीडी कल्ला ने कहा था कि भारत माता की जय के बजाय सोनिया माता की जय बोलें। अब कांग्रेस सोनिया गांधी को भारत माता के बराबर दिखा रही है, ये बेहद शर्मनाक है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बता दें कि इन पोस्टरों में सोनिया गांधी को देवी के वेश में रत्नजडित मुकुट पहने हुए और तेलंगाना का नक्शा भी दिखाया गया है। उन्होंने एक रैली को संबोधित कर कहा कि उनका सपना है कि तेलंगाना में पार्टी की सरकार समाज के सभी वर्गों के लिए काम करे। अब राज्य को नई ऊंचाइयों पर ले जाना हमारा कर्तव्य है।