छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बनाया सरगुजा-बस्तर प्लान
छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी 15 साल सत्ता में रही है, और वर्तमान समय में कांग्रेस की सरकार है। इस साल के आखिरी में छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में इस बार सत्ता हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी ने बस्तर और सरगुजा में पूरी ताकत झोंक दी है। भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का ध्यान उन इलाकों पर हैं, जहां साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी को सीट नहीं मिली है।
गोविन्द राम मेघवाल ने कहा, भाजपा में लालकृष्ण आडवाणी की हालत विधवा चाची जैसी
सरगुजा और बस्तर पर पकड़ बनाने के लिए भाजपा ‘परिवर्तन यात्रा’ निकाल रही है। दोनों संभाग में कुल 26 विधानसभा सीटें है। इन सीटों के बारे में कहा जाता है कि सत्ता की चाबी यही से निकलती है। हाल में यहां भाजपा का एक भी विधायक नहीं है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस छत्तीसगढ़ में पकड़ बनाने के लिए ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम कर रही है, तो वहीं भारतीय जनता पार्टी मोदी सरकार की उपलब्धियां और भूपेश बघेल सरकार की विफलताओं को परिवर्तन यात्रा के जरिए जनता के बीच लाने वाली है। बस्तर के दंतेवाड़ा और सरगुजा के जशपुर से ‘परिवर्तन यात्राएं’ शुरू हो रही हैं, जिसमें पहले चरण के तहत केंद्रीय मंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा से और दूसरे चरण की शुरुआत भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन कार्यक्रम में आएंगे।