BJP के मतदाताओं को राक्षस कहने पर कांग्रेस नेता Randeep Surjewala पर शिकायत हुई दर्ज
राज्यसभा सांसद और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने बीजेपी को वोट देने वालों को राक्षस बताया था। उनके इसी बयान पर उनके खिलाफ 16 अगस्त 2023 को दिल्ली के रोहिणी थाने में बीजेपी नेता संजय गुप्ता ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है।
पंचायती राज कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, हर 5 साल के लिए लक्ष्य तय करना होगा
रणदीप सुरजेवाला ने हरियाणा के कैथल में जन आक्रोश रैली को संबोधित कर कहा था कि वह सभी लोग जो बीजेपी को वोट देते हैं वो राक्षस हैं। जो लोग जो बीजेपी की विचारधारा का समर्थन करते हैं, उनमें राक्षसी प्रवृति है। ऐसे लोगों को मैं शाप देता हूं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
इसे लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए कहा कि यह कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है, उनके बयान का मतलब है कि वे भारत के 140 करोड़ लोगों को 'राक्षस' कह रहे हैं। बता दें कि कांग्रेस ने रणदीप सुरजेवाला को मध्य प्रदेश का चुनाव प्रभारी बनाया है। मध्य प्रदेश में इस साल नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।