BSP प्रमुख Mayavati ने की घोषणा, कांग्रेस-बीजेपी दोनों के साथ नहीं करेगी गठबंधन
आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती ने बहुजन समाज पार्टी को मजबूत बनाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही आगामी चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर चर्चा की गई। मायावती ने संगठन को छोटी-छोटी बैठकों के जरिए गांव-गांव में जनाधार को बढ़ाने के लिए निर्देश दिए। उन्होंने सभी समाज में जनाधार बढ़ाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों, प्रभारियों को पुरानी कमियों को दूर करने को कहा है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि पार्टी को अपने उम्मीदवारों के चयन में सावधानी बरतनी होगी। आगामी लोकसभा चुनाव में बसपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
ED की छापेमारी पर Mamata Banerjee ने कहा, केंद्रीय एजेंसियां BJP के इशारे पर काम कर रही हैं
उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन से फायदे की बजाय पार्टी को नुकसान ज्यादा उठाना पड़ा है। इससे बसपा का वोट दूसरी पार्टी को ट्रांसफर हो जाता है, लेकिन दूसरी पार्टियां अपना वोट बसपा उम्मीदवारों को ट्रांसफर कराने की नीयत नहीं रखती हैं। इसलिए बसपा सत्ता या विपक्ष दोनों गठबंधनों से दूर रहती है। मायावती ने इस दौरान बीजेपी पर जमकर निशाना कर कहा कि बीजेपी की सांप्रदायिक राजनीति, द्वेषपूर्ण व अराजकता से सभी लोगों का जीवन त्रस्त और दुखी है।