छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पीएम मोदी से की मांग, जनगणना में अलग ओबीसी कॉलम की मांग
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिखते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए एक अलग कॉलम निर्धारित करते हुए जनगणना कराने की मांग रखी है।
उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को पत्र में लिखते हुए कहा कि ओबीसी के आरक्षण पर जल्द से जल्द जरूरी पहल और फैसला लिया जाना चाहिए। मैंने अप्रैल 2023 में छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले में ओबीसी को 27 फीसदी आरक्षण दिए जाने की गुजारिश की थी। इस मुद्दे को संविधान की नौंवी अनुसूची में शामिल करने के लिए कहा गया है।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि सदियों से सामाजिक-राजनीतिक अधिकारों से वंचित ओबीसी की बड़ी आबादी को आरक्षण देना जरूरी है। संविधान की ओर से दी गई समानता और सामाजिक न्याय की भावना को बनाए रखने के लिए फैसला जरूरी है।