छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस नेताओं ने ईडी ऑफिस के सामने किया अनिश्चितकालीन धरना
ईडी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और विशेष कर्तव्य अधिकारी मनीष बंछोर से कथित अवैध सट्टेबाजी और जुआ ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी ऑफिस के सामने पिछली रमन सिंह सरकार के कथित घोटालों की जांच की मांग लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।
ईडी कार्यालय के सामने बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। कांग्रेस नेता लगातार ईडी पर भाजपा के राजनीतिक उद्देश्यों की पूर्ति करने के आरोप लगाए हैं। कांग्रेस नेता चुनाव व्यवस्था में जुड़े पार्टी के नेताओं और नीतिकारों को परेशान करने और उनके यहां छापे डालने के आरोप लगा रहे हैं।
राजनीति से जुड़ी अपडेट तुरंत पाने के लिए अभी डाउनलोड करें Shuru ऐप
कांग्रेस ने कहा कि ईडी उनके नेताओं के खिलाफ बेबुनियाद मामले दर्ज कर रही है। बार-बार शिकायतों के बाद भी पिछली रमन सिंह सरकार के भ्रष्टाचार मामलों की जांच नहीं हो रही है। कांग्रेस ने ईडी को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि रमन सरकार के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का कथित नान घोटाला, 6200 करोड़ का कथित चिटफंड घोटाला और हजारों करोड़ का रतनजोत घोटाला हुआ था।